Daily Current Affairs in Hindi 05.09.2025

आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में, हर व्यक्ति देश-दुनिया में हो रहे हर छोटे-बड़े बदलाव से अपडेट रहना चाहता है। चाहे वह राजनीति से जुड़ा हो, खेल से, सरकारी योजनाओं से या आर्थिक घटनाओं से, हर खबर हमारे सोचने और समझने के तरीके को प्रभावित करती है। यही कारण है कि हिंदी में Daily Current Affairs in Hindi 05.09.2025 वर्तमान समय की सबसे ज़रूरी ज़रूरतों में से एक बन गया है।

Daily Current Affairs in Hindi 05.09.2025

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, Daily Current Affairs का महत्व और भी बढ़ जाता है। UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, शिक्षण और अन्य राज्य व केंद्र स्तर की परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए हाल की घटनाओं की सटीक और सरल जानकारी होना ज़रूरी है। हिंदी में Daily Current Affairs होने का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है, कि छात्र अपनी मातृभाषा में सामग्री को आसानी से समझ और याद रख सकते हैं।

इसके अलावा, करेंट अफेयर्स सिर्फ़ परीक्षाओं तक ही सीमित नहीं हैं; ये हमें जागरूक और जागरूक नागरिक बनाने में भी मदद करते हैं।
जब हम हर दिन नई जानकारी सीखते हैं, तो समाज, देश और दुनिया के बारे में हमारी समझ गहरी होती जाती है। इसलिए, हिंदी में Daily Current Affairs को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना सभी के लिए फ़ायदेमंद है।

 

#1. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोश (UNFPA) ने भारत मे लैंगिग समानता के लिए किस प्रसिद्ध अभिनेत्री को अपनापन मानद दूत नियुक्त किया है ?

#2. भारत ने शैक्षिण वर्ष 2025-26 के लिए किस पड़ोसी देश के छात्रों के लिए 1000 ई छात्रवृति देने की घोषणा की है ?

इस छत्रवृति से अफ़गान नागरिक प्रतिशतीत भरतिए विश्वविद्यालय से स्नातक ओर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम अनलाइन माध्यम से कर सकेंगे

#3. भारत मे कृषि खाद्य ओर कृषि तकनीक के क्षेत्र मे काम करने वाले स्टार्टअप्स को बढ़वा देने के लिए भर्ती पहल किसने श्रु की है ?

APEDA- Agricultural and Proessed Food Products Export Development Authority

#4. 20 वा वैश्विक स्थिरता शिखर सम्मेलन 2025 कहा आयोजित हुआ है ?

इस शिखर सम्मलेन का उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए साझेदारी ओर वैश्विक सहयोगको बढ़ावा देना है |

#5. सितंबर 2025 मे किस देश के क्रिकेट मिशेल स्टार्क ने आधिकारिक तोर पर अन्तर्राष्ट्रीयए t20 क्रिकेट से सन्यास ले लिया है ?

वे ऑस्ट्रेलिया के लिया t20 अन्तर्राष्ट्रीयए मे अपना डेब्यू 2012 मे किया था ओर उन्होंने 65 मैच खेलकर 79 विकेट लिए है |

#6. ग्लोबल वर्क लाइफ बैलेंस इंडेक्स 2025 मे भारत किस स्थान पर रहा है

रिपोर्ट मे नन्यूजीलैंड शीर्ष पर है इस लिस्ट मे अमेरिका 59 वे पायदान पर है

#7. विश्व मुक्केबाजी चैपियनशीप 2025 का आयोजन कहा शुरू हुआ है ?

इस चैपियनशीप मे पुरुष ओर महिला दोनों वर्गों मे 10-10 भर वर्ग होंगे |

#8. किस कंपनी ने मर्क के साथ मिलकर भारत की सेमीकंडक्टर ओर एलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षमताओ को मंजबूत करने के लिए समझोता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?

#9. किस राज्य ने स्पेकटेबिलिस नामक आक्रामक विदेशी पोदहे के उन्मूल मे पहला स्थान प्राप किया है ?

केरल के वायनाड़ के थेलपेट्टई रेंज मे भारत काफल विज्ञान आधारित समुदाय – संचालित सेनन स्पेकटेबिलिस उन्मूल अभियान दर्ज किया गया है |

#10. वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद ने 22 सितंबर 2025 सितंबर 2025 GST कर दरे की संख्या 4 से घटकर कितनी करने की घोषणा की है ?

22 सितंबर 2025 से संशोधित जीएसटी ढांचे मे सरलीकृत दरे शून्य ,5%,18%,ओर 40% हो जाएगी |

#11. राष्ट्रीयए शिक्षक दिवस 2025 कब मनाया गया है ?

भारत 5 सितंबर 2025 को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे शिक्ष दिवस मनात है

#12. सितंबर 2025 मे किस शहर मे सफाई कर्मचारियों को नाश्ता उपलब्ध करने के लिए अन्नपूर्ण योजना शुरू की गई है ?

बेंगलुरू जल आपूर्ति ओर सिवरेज बोर्ड (BWSSB) ne 1 सितंबर 2025 से सफाई कर्मचारियों केलिए अन्नपूर्ण योजना शुरू की है |

Previous
Finish

Results

Congratulations

Try Again

आप इसे भी पढ़ें :

Daily Current Affairs in Hindi 04.09.2025

Daily Current Affairs in Hindi 03.09.2025

Daily Current Affairs 02.09.2025

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top