प्रिय प्रतियोगी छात्र/ छात्राओं आप सबके लिए onlinequiztest.in की तरफ से प्रत्येक दिन 12 MCQ प्रश्न मिलेंगे। जिन्हे आप पढ़कर अपनी प्रतियोगी परीक्षा को सफल बना सकते है। इसमे आप हल करके अपने तैयारी को अच्छे से परख सकते है, की हमारी तैयारी कैसे चल रही है। आप सबको परीक्षा के अतिरिक्त अन्य विषयों के भी Quiz के प्रश्न मिलेंगे जिन्हे हल करने में बहुत आनंद महसूस करेंगे। धन्यबाद।
#1. किस मंत्रालय ने आदिवासी भाषाओ के संरक्षण के लिए भारत का पहला AI संचालित आदि वाणी का बीटा संस्करण लोंच किया है ?
इसका मुख्या लक्ष्य भारत की लुप्त हो रही आदिवासी भाषाओ को डिजिटल रूप से संरक्षित करना बढ़ावा देना और पुनर्जीवित करना है
#2. भीख मांगने पर प्रतिबन्ध लगाने वाला भारत का पहला राज्य कौनसा बन गया है ?
मिजोरम विधानसभा ने अगस्त २०२५ में मिजोरम भिक्षव्र्त्ति निषेध विधेयक २०२५ को पारित किया है जिसके तहत भीख मागना गैरकानूनी होगा |
#3. प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेसे पुरस्कार २०२५ जितने वाली पहली भारतीय संस्था कौन सी बनी है ?
एजुकेट गर्ल्स की स्थपना 2007 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की स्नातक सफ़ीना हुसैन द्वारा की गयी थी |
#4. नेशनल एनुअल रिपोर्ट एंड इंडेक्स ओं वुमेन सेफ्टी (NARI) २०२५ के अनुसार भारत में महिलाओ के लिए सबसे सुरक्षित शहर कौन सा है ?
राष्ट्रीय महिला आयोग (NMC) ने नेशनल एनुअल रिपोर्ट एंड इंडेक्स ओं वुमेन सेफ्टी २०२५ जरी किया है |
#5. सितम्बर २०२५ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने ग्लोबल चीफ AI और सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर किसे नियुक्त किया है ?
उनका पदनाम ग्लोबल चीफ AI और सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर है |
#6. भारत और किस देश ने क्रिटिकल मिनिरल्स (महत्वपूर्ण खनिजो ) पर सहयोग ज्ञापन (M O C ) पर हस्ताक्षर किए है ?
यह समझोता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जापान यात्रा के दोरान 15 वे भारत जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हुआ था |
#7. किस राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश ने छात्रो की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए नई यू स्पेसल बस सेवा की शरुआत की है ?
राष्ट्रीय राजधानी की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविधालय के छात्रो के लिए यू स्पेसल बस सुभिधा फिर से शुरू की है |
#8. सितम्बर २०२५ में भारत का पहला मल्टी -लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोलिंग सिस्टम किस राज्य में लोंच किया गया है ?
भारतीय राष्प्राधिकरण (NHAI) ने ICICI बैंक के साथ मिलकर टोल प्लाजा पर लगने वाली कतारों को खतम करने के लिए मल्टी -लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोलिंग सिस्टम की शुरुआत की है |
#9. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 15वे भारत जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दोरान जापान के किस मंदिर के मुख्या पुजारी ने दरुमा गुडिया उपहार में दी है ?
शोरिनजिन दरुमा जी मंदिर जापान के गुन्मा प्रान्त के ताकासाकी शहर में स्थित एक प्रसिद्ध जेन बौद्ध मंदिर है |
#10. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरत के सबसे बड़े रक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई का लोअकर्पण कहा किया है ?
इस इकाई का नाम राफे एमफैबर प्राइवेट लिमिटेड है यह अत्याधुनिक ड्रोन और इंजन टेस्ट फेसिलिटी से लैस है |
#11. OPENAI ने भारत और एशिया -प्रशांत क्षेत्र के लिए शिक्षा प्रमुख किसे न्युक्त किया है ?
OPENAI ने भारत और एशिया क्षेर के लिए शिक्षा प्रमुख के रूप में राघव गुप्ता को नियुक्त किया है |
#12. वैश्विक शांति सूचकांक (GPI) 2025 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
व्रैश्विक शांति सूचकांक इंस्टिट्यूट फॉर इकोनोमिक्स एंड पीस (IEP) द्वारा जारी किया गया है | इसमें 163 देशो का मुल्यांकन सुरक्षा संघर्ष और सैयांकरण जैसे मानकों पर किया गया है | भारत की स्थिति 115 स्थान (163 देशो में )स्कोर २.२२९ (२०२४ में ११६ स्तन )